शिमला। विजिलेंस ने आपदा राहत राशि की एवज में रिश्वत लेते पटवारी धरा है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला की टीम ने यह कार्रवाई की है। नारकंडा पटवार सर्किल के पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दरअसल 1.20 लाख रुपये राहत कोष से आए थे। यह राशि शिकायतकर्ता रामलाल को घर के नुक्सान के बदले में मिली थी। घर को क्षति पहुंचने के चलते उसने और उसके परिवार ने घर खाली कर दिया था।
राहत राशि की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को पकड़ लिया। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर चतर सिंह ने किया। पुलिस स्टेशन स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला इस संदर्भ में कर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।