मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी वॉल्वो बस (Bus) के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना रविवार तड़के करीब 4 बजे 4 मील के पास हुई, जिसमें लगभग 35 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस का अनियंत्रित होना हादसे का कारण माना जा रहा है। हालांकि सही वजह की जांच अभी चल रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंडोह पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
अधिकारी हादसे की स्थिति और कारणों का पता लगाने में जुटे हैं, जबकि घायल यात्रियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। बस पर्यटकों को कुल्लू के कसोल लेकर जा रही थी।