मंडी। जिले के रिवालसर नगर के वार्ड-3 में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां HRTC बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।
हादसा शनिवार शाम को हुआ है। मृतक की शिनाख्त 58 साल के धर्म दास निवासी गांव डोह तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्म दास रिवालसर बाजार से देहरी गल्लू की ओर जा रहे थे कि उनकी स्कूटी फिसलन भरी सड़क पर स्किड हो गई।
इसी दौरान वह धर्मपुर से मंडी जा रही एचआरटीसी बस के पिछले टायर की चपेट में आ गए। उनका सिर बस के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी हेड क्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने कहा कि हादसे की वजह दिनभर हुई बारिश से सड़क पर बनी फिसलन मानी जा रही है।