धर्मशाला। विद्युत उपकेंद्र सिद्धपुर में बिजली की लाइनों और उपकरणों के जरूरी रखरखाव के लिए 30 अक्तूबर को सुबह दस बजे से शाम को काम खत्म होने तक सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बंनोरडू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खरोता, धलूं, तंगरोटी, रमेढ, सेराथाना, 53 मील, रोनखर, रजियाणा, बल्धर आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। यह जानकारी सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने दी।