धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया ने एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया। यह मैच बेहद रोचक रहा और आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। इस मैच में वन-डे विश्व कप के किसी मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी बना। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हुई।
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 383 रन बनाए। इस तरह मैच में कुल 771 रन बने, जो वन-डे विश्व कप के किसी मैच में सर्वाधिक रन हैं।