शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में शुक्रवार को लड़कियों की अंडर-19 राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका शुभारंभ एसडीएम करतार चंद ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय समयाल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
जिला कांगड़ा के एडीपीओ अतुल कटोच ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों से 470 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगी। शारीरिक शिक्षक मुकेश मिन्हास ने कहा कि चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान हॉकी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे। इस दौरान स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने झमाकडा, पंजाबी गिद्दा और चंबा का लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करे तो वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ भी विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा, शमशेर सिंह, सीमा धीमान, रिशु समयाल, नरेंद्र जमवाल, नरेंद्र शर्मा, अनिल वर्मा, संजय ठाकुर, मुकेश मिन्हास, करतार सिंह, पंकज, आस्कू नेगी, विभिन्न स्कूलों के मुख्य अध्यापक और शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।