गगल (कांगड़ा)। नीविया होटल में विकास खंड कांगड़ा, रैत और नगरोटा बगवां के 66 निगरानी समिति सदस्यों की बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य फेडरेशन का गठन करना और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने की योजना बनाना रहा। इस दौरान कुछ प्रश्नों के साथ एक चार्ट गतिविधि की गई।
इन प्रश्नों में संगठन किस तरह काम करेगा, संगठन को चलाने के लिए क्या-क्या जरूरतें रहेगी और संगठन किन मुद्दों पर काम करेगा शामिल रहे। इन प्रश्नों के उत्तर में सभी सदस्यों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और नशे, जातीय भेदभाव, घरेलू हिंसा, रसायन मुक्त खेती और सरकारी आर्थिक लाभ पर चर्चा हुई। बैठक में सहभागीयो को फेडरेशन के महत्व और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
सहभागियों ने हर माह की 18 तारिख को फेडरेशन की बैठक का आयोजन करना तय किया। फेडरेशन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए संगठन के कार्यकारणी सदस्य, मेंबरशिप फीस और संगठन के कार्यों को तय करने के लिए अगले माह 18 दिसंबर को फिर से बैठक बुलाई है। अंत में संगठन की पहचान के लिए इसके नामकरण के ऊपर विचार-विमर्श किया गया और अगले माह की बैठक में नाम को सुनिश्चित करने का फैसला लिया।