धर्मशाला पुलिस ने वीरवार को एक व्यक्ति से 9 ग्राम हेरोइन, 1 ग्राम अफीम और 40 लाख की नकदी पकड़ी है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी गमरू धर्मशाला के रूप में हुई है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में व्यापक छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान की अगुआई में पुलिस टीम कैंट रोड मैक्लोडगंज बाइपास के पास वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी। इस दौरान दो व्यक्ति एक निजी वोल्वो बस से कुछ बक्शे उतार रहे थे। जब पुलिस टीम ने उनसे बक्शों और अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।
इसके बाद शक के आधार पर पुलिस टीम ने बक्शों की तलाशी ली। इनसे पुलिस को 9 ग्राम हेरोइन, 1 ग्राम अफीम और 40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने एक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।