कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तस्करी के आरोपी को चिट्टे, गहनों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा तरसूह तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
आरोपी से 26.10 ग्राम चिट्टा, लगभग 242 ग्राम सोने के आभूषण, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है, 1.207 ग्राम चांदी के आभूषण और 44580 रुपये की नकदी बरामद हुई है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन, बैंक की पासबुक और संपत्ति के दस्तावेज भी सीज किए हैं। कांगड़ा पुलिस की टीम ने एसएचओ संजीव संजीव कुमार की अगुआई में आरोपी के घर पर रेड की थी।