धर्मशाला। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर (Good news) है। सिस इंडिया लिमिटेड ने सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 200 पद (Post) क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने कहा है कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Qualification) दसवीं पास है। वहीं आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र होंगे।
कंपना सुरक्षा गार्ड के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देगी। सुपरिवाइजर के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महिने 19500 से 22000 रुपये मिलेंगे। इच्छुक युवक अपने मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 11 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय लंबागांव, 12 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर, 13 को उप रोजगार कार्यालय धर्मशाला, 14 को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा, 16 को इंदौरा और 18 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय देहरा में सुबह 11 बजे पहुंचकर कंपनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के लिए यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98168-13693 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभागीय साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक युवक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
Breaking News
- Manali के सक्षम ने देशभर में चमकाया हिमाचल का नाम
- भुभूजोत Tunnel सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित
- लैंड सीलिंग Act 1972 में हुआ संशोधन
- ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 49 Students का हुआ चयन
- सीनियर सेकेंडरी School सहौड़ा में बनेगा पार्क
- लाखों की चोरी का Case सुलझा, 5 आरोपी पकड़े
- डीएवी कांगड़ा ने जीती स्टेट ओपन बास्केटबॉल Championship
- इच्छी में भीषण Accident; 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
Monday, December 23