देहरा ( Dehra) में बिहार निवासी ने बच्चे (Child) की हत्या (Murder) की थी। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) परिसर से लापता बच्चे की मंगलवार देर शाम जंगल में लाश मिली थी।
सीयू परिसर देहरा में निर्माण कार्य में लगे प्रवासी मजदूर दंपति के लापता 9 साल के बच्चे का यह मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी। मामले में बिहार निवासी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया गया है।
छह दिन पूर्व सीयू परिसर से एक बच्चा गायब हो गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को आखिरी बार आरोपी के साथ देखा गया था। पुलिस ने आरोपी को संदिग्ध मानते जांच का दायरा बढ़ाया। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी भी उसी दिन से गायब था। इस पर पुलिस का शक और गहरा गया।
पुलिस ने आरोपी को ढूंढकर पकड़ लिया। उससे पूछताछ से पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि आरोपी की बच्चे के परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी बच्चे को सीयू परिसर से एचआरटीसी वर्कशॉप की तरफ वन में ले गया और वहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने केस में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं मजदूर दंपति को कभी न भूलने मिला है।