कांगड़ा। एपीएमसी (APMC) के जिला और कांग्रेस ओबीसी (OBC) विभाग के स्टेट चेयरमैन (Chairman) निशु मोंगरा ने बुधवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते मेहरना गांव में आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों लोगों की समस्या सुनीं। मेहरना में निशु मोंगरा ने 50 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले की मंडियों में आढ़त सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। अगर कोई अवैध वसूली करता पाया गया तो उसका लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा।
निशु मोंगरा ने कहा कि इस व्यवस्था से जिले के करीब ढाई लाख किसानों को बड़ी राहत दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिले की सब्जी मंडियों में अब सिर्फ नाममात्र अनलोडिंग फीस ली जा रही है। उन्होंने कहा कि एक से दस किलो माल पर सब्जी मंडी में किसानों से एक रुपये अनलोडिंग फीस ली जाती है। ग्यारह से तीस किलो पर दो रुपये, इकत्तीस से 50 किलो पर तीन रुपये और 51 से एक क्विंटल पर सिर्फ चार रुपये फीस ली जाती है।
निशु मोंगरा ने साफ कहा कि अगर किसी भी मंडी में किसानों से अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो एपीएसमी एक बार में पांच हजार तक पेनल्टी लगा सकती है। साथ ही दोबारा शिकायत पर लाइसेंस कैंसिल करने का प्रावधान है। जिले में 12 सब्जी व फल मंडियां हैं, जबकि रियाली और इंदौरा में अनाज मंडियां हैं। इनमें किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इन मंडियों के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लगातार एपीएमसी के बैनर तले आगे बढ़ रहा है। हर माह रिव्यू मीटिंग हो रही है। एपीएमसी लगातार मुनाफे में है।
निशु मोंगरा ने कहा कि ई-नाम यानी राष्ट्रीय कृषि बाजार से जिला के किसान लगातार जुड़ रहे हैं। किसानों को उनके माल का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। अब तक ढाई करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। इस अवसर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।