धर्मशाला। स्मार्ट सिटी (Smart City) के पिंगल नाले में स्मॉल लेक (Small lake) बनाने के लिए प्लान (Plan) बनेगा। वहीं चरान खड्ड और कोतवाली के पास नाले का चैनलाइजेशन होगा। यह जानकारी उपायुक्त (DC) हेमराज बैरवा ने दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला सिटी में चरान खड्ड और कोतवाली में काली माता मंदिर के पास नाले के चैनलाइजेशन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चरान में समृद्धि भवन के पास खड्ड के चैनलाइजेशन के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
काली माता मंदिर के पास नाले के लिए बजट भी मंजूर कर दिया गया है। उन्होंने एनआईसी के सभागार में सोमवार को स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के लिए हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने कहा कि पिंगल नाला के पास पर्यटन की दृष्टि से स्मॉल लेक तैयार करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसमें युद्ध स्मारक की ओर से आने वाली कूहल के पानी प्रयोग किया जाएगा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से निजात दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन भी चिह्न्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके लिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन करने के लिए भी कहा गया है, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। बैठक में दाड़ी में ग्रामीण हाट को शुरू करने को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा मैक्लोडगंज से धर्मकोट के लिए यातायात को सुचारू बनाने पर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
इससे पहले नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने नगर निगम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शहर में संपत्ति एवं मकानों के लिए खतरा बने पेड़ों को काटने के लिए आसान प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर जान और माल का नुक्सान नहीं हो सके।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला कॉलेज-स्टेडियम रोड पर फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें उपलब्ध स्थान में अधिक से अधिक स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को समायोजित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में एडीसी विनय कुमार, एएसपी हितेश लखनपाल और एसडीएम मोहित रतन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।