कांगड़ा। रानीताल में गरीब परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार की दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनकी मां की भी तबीयत बिगड़ गई है। उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतात टांडा ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी नेक पाल मंगलवार रात को परिवार के साथ खाना खाकर सो गया। करीब रात एक बजे उसकी तीन साल की छोटी बेटी आंशिका को उल्टियां लगनी शुरू हो गईं। देखते ही देखते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसने वहीं दम तोड़ दिया। इस दौरान सात साल की दूसरी बेटी को भी उल्टियां शुरू हो गईं। आनन-फानन में परिजन बच्ची को टांडा ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यही नहीं, सुबह दस बजे बच्चों की मां की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके चलते उसे टांडा ले जाया गया। बच्चियों की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बहरहाल पुलिस ने खाने के सैंपल ले लिए हैं।
Breaking News
- Gagal Airport के विस्तार के लिए ₹ 460 करोड़ किए जारी
- Antibiotic दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग पर दिया जोर
- Cabinet Dicision : अब आग से क्षतिग्रस्त घर के लिए मिलेंगे ₹7 लाख
- पालमपुर की टीम ने जीती Cricket प्रतियोगिता
- प्रदेश शिक्षा के National सूचकांक में 5वें स्थान पर
- नगरोटा बगवां के पायलट (Pilot) नमन सयाल शहीद
- Marriage के नाम पर ठगी केस में हो रहे नए-नए खुलासे
- Art&Craft प्रदर्शनी रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
Friday, November 28

