धर्मशाला। सिक्योरिटी (Security) गार्ड और सुपरवाइजर (Supervisor) के 200 पद (Post) भरे जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं के पास उपरोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार (Interview) से नौकरी (Job) का मौका है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में 20 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय बैजनाथ में साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के दो सौ पद भर रही है। इसके लिए 21 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय पालमपुर, 22 को उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा, 23 को उपरोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां और 24 को उपरोजगार कार्यालय बड़ोह में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। इसके साथ आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
प्रतिमाह 16,500 से 19,500 रुपये वेतन दिया जाएगा
कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16,500 से 19,500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जाएं
सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथियों को संबंधित उपरोजगार कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क करें।