कांगड़ा। रानीताल में गरीब परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार की दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनकी मां की भी तबीयत बिगड़ गई है। उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतात टांडा ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी नेक पाल मंगलवार रात को परिवार के साथ खाना खाकर सो गया। करीब रात एक बजे उसकी तीन साल की छोटी बेटी आंशिका को उल्टियां लगनी शुरू हो गईं। देखते ही देखते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसने वहीं दम तोड़ दिया। इस दौरान सात साल की दूसरी बेटी को भी उल्टियां शुरू हो गईं। आनन-फानन में परिजन बच्ची को टांडा ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यही नहीं, सुबह दस बजे बच्चों की मां की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके चलते उसे टांडा ले जाया गया। बच्चियों की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बहरहाल पुलिस ने खाने के सैंपल ले लिए हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version