ऊना। शहर में ट्यूशन (Tuition) पढ़ने गए तीन (Three) नाबालिग बच्चों (Children) के लापता (Missing) होने से सनसनी फैल गई है। मामला (Case) वार्ड-10 में सामने आया है। यहां से तीन नाबालिग बच्चे अचानक घर से लापता हुए हैं।

घर से अपने साथ बैग में कपड़े भी ले गए हैं

सभी घर से अपने साथ बैग में कपड़े भी ले गए हैं। तीनों घर से ट्यूशन के लिए गए थे। बच्चों के परिजनों ने पुलिस के पास इस संबंध शिकायत दर्ज करवाई है। इसके आधार पर पुलिस ने ऊना शहर के करीब छह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है।

एक-दो कैमरों में बच्चे दिखे हैं

इनमें एक-दो कैमरों में बच्चे दिखे हैं। तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों में उनके फोटों भी सर्कुलेट किर हैं। पुलिस की एक टीम नंगल में भी बच्चों की तलाश के लिए भेजी गई है।

देर शाम तक जब बच्चे वापस घर नहीं आए तो ट्यूशन सेंटर गए परिजन

पुलिस को दी शिकायत में संभल (यूपी) के मूल निवासी मित्रपाल हाल निवासी वार्ड-2 ने कहा कि उनकी बेटी कंचन (17) एवं बेटा मनोज (14) और अंकुश (12) पुत्र किशनपाल मंगलवार शाम करीब चार बजे ट्यूशन के लिए निकले थे। देर शाम तक जब बच्चे वापस घर नहीं आए तो वे ट्यूशन सेंटर गए। वहां उन्हें पता चला कि आज बच्चे ट्यूशन सेंटर ही नहीं आए थे।

पुलिस बच्चों को ढूंढने में लगी है : एसपी

मित्रपाल ने कहा कि बच्चे घर से अपने बैग में कपड़े भी ले गए हैं। उन्होंने अपने स्तर पर कई स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस बच्चों क ढूंढने में लगी है। शीघ्र बच्चों को ढूंढ लेगी।

Exit mobile version