Gadar 2: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2′ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म के दूसरे पार्ट को बनने में पूरे 2 साल का वक्त लगा है. जानिए क्यों
‘गदर 2′ के 22 साल बाद रिलीज होने में सभी के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा होगा कि फिल्म का पार्ट 2 बनने में आखिर इतना वक्त क्यों लगा है. अगर आप भी यही सोच रहे हो तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब लाए हैं.
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया है. इसका खुलासा अनिल ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है. अनिल ने बताया कि पिछले 22 साल में उनके लिए इस फिल्म के लिए कई सारी कहानियां आई.
लेकिन उनमें से कोई भी कहानी ऐसी नहीं थी. जिससे वो एकदम जुड़ पाए. यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म की करीब 50 कहानियों को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद उनके पास जो कहानी वो अनिल शर्मा को काफी ज्यादा पसंद आई और इसलिए फिल्म को बनने में 22 साल का वक्त लग गया.
बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था. जिसमें सनी देओल, तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था.
वहीं अब जब ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. तब से फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए है.
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.