Happy Birthday Lionel Messi: फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. लियोनेल मेसी बार्सिलोना के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी के नाम फुटबॉल की दुनिया के कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं.
लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को हुआ. आज यह दिग्गज खिलाड़ी अपना 36वां जन्मदिन मना रहा है, लेकिन क्या आप लियोनेल मेसी की इनकम, सैलरी और फुटबॉल करियर के बार में जानते हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी बार्सिलोना के लिए खेलने के बदले एक सीजन के लिए 1225 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेसी ने साल 2004-2005 में डेब्यू किया था. हालांकि, वह इससे पहले भी बार्सिलोना के लिए जूनियर लेवल पर खेलते थे.
लियोनेल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलरों में एक हैं. इस खिलाड़ी की नेट वर्थ तकरीबन 600 मिलियन डॉलर है.
वहीं, लियोनेल मेसी रॉयल लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी के पास प्राइवेट जेट भी है. इसके अलावा वह आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं.
अब तक लियोनेल मेसी 5 बार गोल्डन शू जीत जीत चुके हैं, जो कि एक रिकार्ड है. इसके अलावा वह 4 बार फीफा प्लेयर ऑफ ज ईयर खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
हालांकि, यहां तक का सफर लियोनेल मेसी के लिए आसान नहीं रहा है. इस दिग्गज के पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. जबकि मां सफाई का काम करती थी. इसके अलावा वह बचपन में ग्रोथ हार्मोन डेफिसिएंसी नामक बीमारी का शिकार हो गए थे.