कांगड़ा। नगर परिषद मैदान कांगड़ा में रविवार को एसडीएम 11 और बार एसोसिएशन 11 में क्रिकेट मैच खेला गया। एसडीएम 11 टीम की कप्तानी एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और बार एसोसिएशन 11 टीम की कप्तानी जज कांगड़ा नवकमल ने की। इस मैच का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और जीवन में खेलों को अपनाना रहा।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीएम 11 की टीम ने डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के 54 की रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 151 रन बनाए।
152 रन का लक्ष्य बार एसोसिएशन की टीम ने 19 ओवर में हासिल मैच जीत लिया। बार एसोसिएशन की ओर से धीरज ने 30 गेंद में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बार एसोसिएशन के कप्तान जज कांगड़ा नवकमल ने 32 रन बनाए।
यह भी पढ़े: अवंतिका कलात्मक योग प्रतियोगिता में रहीं अव्वल