नीरज दीक्षित। नगरोटा बगवां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नगरोटा बगवां में भारतीय भाषा महोत्सव मनाया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन धीमान ने की।कार्यक्रम के संयोजक बलबीर सिंह प्रवक्ता हिंदी ने कहा कि यह समारोह दक्षिणी भारत के सुप्रसिद्ध कवि और लेखक सुब्रमण्य भारती के जन्म दिवस पर 11 दिसंबर को आयोजित किया गया।
इसमें विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें भाषण, काव्य, पेंटिंग, नारा लेखन व निबंध प्रतियोगिता शामिल रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में समीक्षा प्रथम, इशिता द्वितीय और समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में नैंसी ने प्रथम, शानवी ने द्वितीय व सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम
निबंध लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम, पलक शर्मा ने दितिय व तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में तनु ने प्रथम प्रियांशु व स्वामी ने द्वितीय और रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्रथम, आस्था ने द्वितीय व आकांक्षा और आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन्होंने निर्णायकों की भूमिका निभाई
राजेश भाटा प्रवक्ता इतिहास, अजेश कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र, सतीश कुमार टीजीटी आट्र्स, अंबिका चौधरी भाषा अध्यापिका और सपना शर्मा कला अध्यापिका ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े: बार 11 ने एसडीएम 11 को हराया, 19 ओवर में हासिल किया लक्ष्य