ऊना। जिले में शादी (Marriage) से एक दिन पहले मिले युवती (Young woman) के अधजले शव के मामला में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल युवती का मर्डर (Murder) हुआ है। इसका आरोप उसके ही होने वाले पति पर लगा है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
आरोपी सेना में है। इस वारदात में उसके चाचा ने भी साथ दिया है। वह सेना से रिटायर्ड है। जिला की पुलिस चौकी जोल के तहत ग्राम पंचायत बैरियां में अंशिका नाम की लड़की का मर्डर हुआ है। पुलिस आरोपी प्रवेश कुमार को जम्मू से पकड़ कर जोल ले आई है। यहां पर आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अंशिका की हत्या कर शव को जलाने की बात को कबूली है।
उसने कहा कि इस सारी वारदात को उसने ही अंजाम दिया है। प्रवेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मंगेतर के साथ शादी नहीं करना चाहता था, जबकि वह उस पर बार-बार शादी करने का दबाव डाल रही थी। इसी के चलते उसने मंगलवार रात को अंशिका को मिलने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाया और वहीं पर उसका कत्ल कर शव को झाड़ियों के बीच फेंककर आग लगा दी।
उसका चाचा संजीव कुमार उसे छोड़ने अपनी गाड़ी में जम्मू गया था। उसे भी पकड़ लिया है। पुलिस शुक्रवार को आरोपी चाचा व भतीजे का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। बंगाणा के थाने के प्रभारी रोहित चौधरी ने कहा कि मामले में छानबीन जारी है। इस पूरे प्रकरण में आरोपी के साथ और कौन था, इसकी जांच अभी चल रही है।