सार
विधायक ने कलरुही खड्ड पर निर्माणाधीन पुल के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के वाहन चालकों को पेश आ रही परेशानी का भी संज्ञान लिया है।
विस्तार
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही विकास कार्यों की प्रगति सूचना जानकर उन्हें जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश भी दिए। विधायक ने बैठक में अनुपस्थित रहे कुछ विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एसडीएम को ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को विश्राम गृह अंब में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनता से जुड़े छोटे से छोटे काम में भी कोताही न बरतने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे खुद फील्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को जानें और उनका निदान करें। इसके अलावा होने नगर पंचायत अंब के वार्ड एक में तालाब का जीर्णोद्धार और उसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए पार्क के निर्माण की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा।
वहीं, विधायक ने कलरुही खड्ड पर निर्माणाधीन पुल के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के वाहन चालकों को पेश आ रही परेशानी का भी संज्ञान लिया है। उन्होंने सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग नरेश धीमान को इसके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में ज्वार, मैड़ी, बेहड़ जस्वां और चूरूडू में करीब 30 करोड़ से निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का काम भी प्रगति पर है।
लोहारा पीएचसी का निर्माण भी अंतिम चरण में हैं। अगले माह तक कार्य पूरा होते ही स्वास्थ्य संस्थान जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने बागवानी, कृषि और कल्याण विभाग के अधिकारियों से भी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में उतरकर पात्र लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने को कहा।
इस मौके पर एसडीएम अंब विवेक महाजन, तहसीलदार अंब प्रेम धीमान, डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव गर्ग, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अंब होशियार सिंह जस्सल, सहायक अभियंता लोनिवि अंब एचजी कौशल, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग नरेश धीमान, सीडीपीओ विजय कुमार, नगर पंचायत अंब के सचिव रमन कुमार, सहायक अभियंता राकेश कांत और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।