नगर संवाददाता-ऊना
ऊना शहर के मुख्य बाजार में मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपित व घायल युवक का मेडिकल करवाया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 व 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित युवक को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने युवक को जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को युवक व युवतियां गाड़ी में सवार होकर ऊना पहुंचे थे। इस दौरान गाड़ी चालक जब मुख्य बाजार में मोड़ के पास गाड़ी को टर्न करने लगा तो दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवारों के साथ उनकी बहसबाजी हो गई थी। इस दौरान वहां पर एक दुकानदार बीच बचाव करने आ पहुंचा।
उक्त युवको दुकानदार के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच दुकानदार का भतीजा अपने चाचा को छुड़ाने आया तो हमलावर युवक ने युवक पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपित युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 व 323 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित व घायल युवक का मेडिकल करवाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित युवक को अदालत में पेश किया है। जहां अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।