देहरादून। यहां हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा त्यूणी-अटाहल सड़क मार्ग पर पेश आया है। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई है। कार में 7 लोग सवार थे। इनमें से 6 की लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हुआ। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
त्यूणी-अटाहल मार्ग पर हेड़सू गांव के समीप हुआ हादसा
प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे त्यूणी-अटाहल मार्ग पर हेड़सू गांव के समीप हुआ। कार हिमाचल के पंद्राणु से उत्तराखंड के दसौं की ओर जा रही थी। इस दौरान कार हेड़सू गांव के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे के बारे में पता चलते ही त्यूणी थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव काम शुरू किया।
स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाले शव
टीमों ने छह शवों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इसके अलावा गंभीर घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया और उसे उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे के मृतकों की शिनाख्त संजू (35) पुत्र खुश बहादुर, सूरज (35) पुत्र सुख बहादुर, शीतल (25) पत्नी सूरज, संजना (21) पुत्री सविता देवी, दिव्यांश (10) पुत्र जीत बहादुर, यश (5) पुत्र सूरज सभी निवासी गांव सेंज डाकघर पंद्राणु तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। घायल जीत बहादुर (36) पुत्र सुख बहादुर निवासी गांव सेंज हुए हैं। त्यूणी के थाना प्रभारी आशीष रवियान ने कहा कि हादसे के संदर्भ में केस दर्जकर अगली कार्रवाई की जा रही है।