शिमला। जिले के शोघी क्षेत्र के घनपेरी गांव में हत्या (Murder) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां तोता राम नामक एक व्यक्ति ने अपनी 26 साल की पत्नी (Wife) गुलशन को मौत (Death) के घाट उतार दिया है। यही नहीं आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए शव को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाने और जलाने की भी कोशिश की।
पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी सुरक्षा गार्ड का काम करता है। वारदात का पता तब चला, जब पड़ोसियों को कुछ असामान्य लगा। पड़ोसियों ने तुरंत मृतका के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा था, जिसमें गुलशन का अधजला शव मिला। उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से सबूत एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। गुलशन और तोता राम ने की साल 2020 में शादी की थी। इनका चार साल का बेटा भी है। मृतक गुलशन के परिजनों ने आरोपी पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।
गुलशन के भाई ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। परिजनों का मानना है कि गुलशन की पहले हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया है। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी भी सुनाई।