कांगड़ा। त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल (School) इच्छी के दसवीं कक्षा के छात्रों (Students) ने हर वर्ष की भांति इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Board) द्वारा घोषित 10वीं के परिणाम में स्कूल के करीब सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के सात छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
छात्रा अनिका भारती ने 639 (91.28%) अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है। वहीं वसुधा 615 (87.86%) अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है। स्नेहा 601 (85.86%) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र मोहन गगना ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत के कारण स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है। आगे भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रबंधन तत्पर रहेगा।