कुल्लू। काईस गांव में कोटा नाले में बादल फटने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं तीन घायल हुए हैं। ये सभी गाड़ी में सो रहे थे। नाले में आई बाढ़ से गाड़ियां बही हैं।
बोलेरो कैंपर नंबर HP34A 9595 में सोये 4 व्यक्ति चपेट में आए। इनमें एक व्यक्ति बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गांव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 28 साल की मृत्यु हो गई है। अन्य दो व्यक्ति खेम चंद पुत्र नानक चांद गाव बडोगी डाकघर न्योली तहसील व जिला कुल्लू उम्र 53 साल और सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गांव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 38 साल घायल हुए है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
गाड़ी चालक कपिल पुत्र कमलेश शर्मा गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू उम्र 31 साल सुरक्षित हैं। इसके अलावा अन्य 6 गाड़ियों व 3 दोपहिये वाहनों को नुकसान हुआ है।