कुल्लू। यहां सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक (Youth) और तीन युवतियों की मौत (Death) हो गए है। युवा नए साल का जश्न मनाकर कार में वापस लौट रहे थे। एक युवती को कुल्लू अस्पताल से एम्स बिलासपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत भी हो गई।
हादसा बुधवार देर रात पेश आया, जब कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई। तीन युवाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवती को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया था। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
मृतकों की पहचान सतपाल सिंह (25) पुत्र ध्यानचंद चामुंडा नगर ढालपुर जिला कुल्लू , रितान्जली उर्फ रुची (20) वर्ष पुत्री युधिष्ठिर ग्राम सचाणी तहसील भुंतर जिला कुल्लू, कशिश (20) वर्ष पुत्री तेजे राम ग्राम जलूग्रां तहसील जरी जिला कुल्लू व अंकिता (20) पुत्री राकेश कुमार ग्राम उदयपुर जिला लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने धारा 281, 125 (क) एवं 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक सतपाल टैटू आर्टिस्ट था। वह कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दुकान चलाता था। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वह अपनी तीन दोस्त के साथ जन्मदिन और न्यू ईयर मनाने कसौल गया था। बीती रात करीब एक बजे कसौल से वापस लौटते वक्त उनकी कार भूतनाथ के पास पहले पैराफिट से टकराई और बाद में सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे आ गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के सहयोग से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार से चारों को बाहर निकाला।

