कांगड़ा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) सहौड़ा ने बुधवार को अपना वार्षिक समारोह (Annual Function) मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम (Programme) का दौर। इसमें छात्रों (Students) ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों एवं एसएमसी के सदस्यों को तालियां बजाने पर मजूबर कर दिया।
प्रिंसिपल विनय धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी बांटे एवं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं एसएमसी के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र स्कूल की परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी पर बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं, इनमें अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में भी स्कूल के छात्र शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका श्रेय शिक्षकों एवं अभिभावकों को जाता है। कार्यक्रम में मंच संचालन का हिंदी की प्रवक्ता सुमिता सैनी ने किया। अंग्रेजी की प्रवक्ता अर्चना भराड़िया ने कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सबका आभार जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

