कुल्लू के बंजार में लोगों ने पीट-पीट कर युवक (Youth) को मार दिया (Murder) है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला मित्र (Friend) से मिलने आया था। इस मामले में पुलिस (Police) ने 5 लोग लिए हिरासत में लिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला 21 साल का दीपक झा बीते दिन चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर बंजार के गाड़ा गुशेणी में अपनी एक महिला मित्र से मिलने के लिए पहुंचा था। लेकिन महिला के पति और अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में पता चल गया।
उन्होंने पहले युवक दीपक को बाहू के पास घेर लिया और वहां पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक को गाड़ा गुसेनी की ओर ले गए और वहां पर भी उसके साथ खूब मारपीट की। मृतक युवक के साथ हरियाणा से आए टैक्सी चालक ने इसके बारे में एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया।
मारपीट में घायल युवक को पहले इलाज के लिए बंजार अस्पताल भर्ती किया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने कहा कि मृतक युवक की पहचान दीपक झा पुत्र विश्वजीत झा निवासी कपरीध पोस्ट ऑफिस मदोदिहीन जिला मुंगेर बिहार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद महिला भी सदमे में है और उसका भी ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
परिजनों के आने पर युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके निरीक्षण किया है। मारपीट में संलिप्त 5 व्यक्तियों को डिटेन कर लिया गया है, जिनसे नियमानुसार पूछताछ की जा रही है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

