कांगड़ा। गगल एयरपोर्ट (Airport) विस्तारीकरण के प्रभावितों के खातों (Accounts) में बुधवार को ₹ 106 करोड़ डाले गए हैं। प्रभावितों के लिए शपथ पत्र बनाने के लिए पंचायत घर गगल में लगे कैंप (Camp) के तीसरे दिन तक कुल 900 शपथ पत्र बनकर तैयार हो गए हैं। तहसीलदार दिव्या यादव के नेतृत्व में शपथ पत्र तैयार किए गए। सुबह से ही प्रभावित ग्रामीण अपने शपथ पत्र बनाने के लिए पंचायत में पहुंच गए थे।
यही नहीं, शपथ पत्र बनकर प्रशासनिक अमले के पास लोगों ने जमा भी करवा दिए हैं। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रंजीत ठाकुर ने कहा कि तीसरे दिन तक ₹ 600 करोड़ के लगभग 900 शपथ पत्र जमा हो गए हैं।
वहीं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा कि जिन-जिन के शपथ पत्र प्रशासन के पास जमा हो गए हैं, उन्हें बुधवार से मुआवजा राशि डालनी भी शुरू हो गई है। तकरीबन ₹ 106 करोड़ की मुआवजा राशि बुधवार को प्रभावितों के खातों में डाल दी गई है।

