एएम नाथ। चंबा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चक्की-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत चंबा से भरमौर मार्ग पर भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा द्वितीय के बांध परिसर बग्गा के साथ व लोथल गांव के पास उच्च मार्ग के भारी भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हिस्से के स्थाई समाधान को लेकर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम एवं लोक निर्माण विभाग की उच्च मार्ग इकाई के अधिकारियों को आरसीसी तकनीक के आधार पर सड़क निर्माण के आदेश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से संपूर्ण प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी अवसंरचनाओं को काफी क्षति पहुंची है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरे प्रदेश में अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आकलन किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक उचित व्यवस्था बनाकर प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगी।
भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से ज़िला में विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों एवं परियोजनाओं के अंतर्गत सड़क सुविधा, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पुनर बहाली को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना भी की।
उन्होंने उपायुक्त को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को चंबा से लेकर भरमौर तक विभिन्न स्थानों पर लोगों ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर अपने मांग पत्र एवं शिकायतें सौंप कर शीघ्र समाधान का आग्रह किया।
इस दौरान विधायक डॉ. जनक राज, उपायुक्त अपूर्व देवगन, जिला परिषद सदस्य व निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ललित ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अनिल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक सुरजीत भरमौरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता एनएच संजीव महाजन, एनएचपीसी से प्रबंधक उमेश नंद, दिनेश त्यागी, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Breaking News
- Sad news: भू-स्खलन की चपेट में आया युवक, मौत
- Shame : मां की हत्या कर जंगल में दबाया शव, बेटा गिरफ्तार
- RS बाली पंजाब कांग्रेस के ऑब्जर्वर नियुक्त
- आपदा प्रभावितों की मदद कर मनाया Independence day
- Chamunda Temple के पास श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी, 4 की मौत
- अदालत के आदेश पर EVM खुली, जीत गया हारा प्रत्याशी
- कार-बिन वितरण अभियान का दूसरा चरण शुरू (Start)
- AIMMS चमियाना में हुई रोबोटिक सर्जरी
Thursday, August 21