कांगड़ा। पुलिस थाना कांगड़ा की टीम मटौर क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर थी। टीम ने मटौर में खंडेश्वरी मंदिर के पीछे श्मशानघाट में एक युवक ( 27)को बैठा देखा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से उसका परिचय और यह पूछा कि वह वहां क्यों बैठा है, तो उसके पास कोई उचित जवाब नहीं था।
उसकी तलाशी लेने के लिए एसडीपीओ कांगड़ा को बुलाया गया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 108.24 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सावन कुमार निवासी गांव बलधार तहसील नगरोटा बगवां के रूप में हुई है।