कांगड़ा। बाइपास मार्ग पर मंगलवार को जोगीपुर के ग्रामीणों का विरोध तमाम प्रशासनिक अमले पर भारी पड़ा। यहां NHAI की ओर से निर्माण गिराने की दो बार कोशिश की गई, मगर दोनों ही बार नाकामी ही हाथ लगी। सुबह कार्रवाई शुरू हुई तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।
इसके बाद और पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। दोपहर बाद फिर NHAI की कार्रवाई शुरू हुई। इससे पहले डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और नायब तहसीलदार परविंदर सिंह पठानिया ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, मगर वे नहीं माने। अंततः NHAI की कार्रवाई रोक दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने निर्माण हटाने देंगे, उन्हें कुछ समय और मुआवजा दिया जाए। SDM कांगड़ा सोमिल गौतम ने कहा कि ग्रामीण सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं। ये उनके अवैध कब्जे हैं। इस मसले में तमाम कानूनी पहलुओं का ध्यान रखा गया है।