नूरपुर। यहां 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवक गिरफ्तार (Arrest) किए गए हैं। नूरपुर पुलिस (Police) को नाकेबंदी के दौरान सफलता मिली है। इसके बारे जानकारी देते हुए एसपी (SP) नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते भराल में नाकेबंदी की थी।
इस दौरान जसूर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार (नंबर PB08-BA-3564) को रोककर तलाशी ली तो उसमें 430 ग्राम चरस पुलिस को बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने कार सवार अनिल कुमार निवासी मुकेरियां, विनय कुमार निवासी मुकेरियां और लबप्रित निवासी तलवाड़ा (पंजाब) को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।