कांगड़ा। जिले के फतेहपुर की वरुणा पंचायत में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां रंगड़ों के काटने से एक दस साल की बच्ची की मौत हो गई है।
पंचायत के प्रधान पवन गुलेरिया ने कहा कि यहां दस साल की बच्ची पल्लवी पुत्री करतार सिंह का रंगड़ों ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई है।
इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पंचायत के प्रधान और स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
गौर हो कि रंगड़ों के काटने के मामले ग्रामीण क्षेत्रों से अक्सर सामने आते रहते हैं। इससे कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है, जैसा कि इस मामले में हुआ है।