गगल (कांगड़ा)। गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का सर्वे अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं प्रभावितों की आपत्तियों को निपटाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद राहत और पुनर्वास का कार्य जोर पकड़ेगा।
फिलहाल रिलीफ एंड रि-हैबिलिटेशन के लिए सर्वे के साथ यह काम चल रहा है। प्रदेश सरकार को प्रभावित क्षेत्र की संपत्तियों एवं अन्य कुल खर्चों को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी। प्रभावितों को राहत देने और उनके पुनर्वास की योजना तैयार कर अगली प्रक्रिया शुरू होगी। इस काम के लिए संबंधित एजेंसियां काम में जुटी हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए बाउंडरी का काम पूरा हो गया है।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारकरण का काम प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसलिए इस परियोजना के काम को प्राथमिकता से किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने कहा है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सर्वे का काम अंतिम चरण में है।