कांगड़ा। त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल इच्छी ने शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पवन काजल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और अंत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र मोहन गगना ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इनमें हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों की संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सद् कर्म और नशा मुक्त समाज की शिक्षा देते दो नाटकों का मंचन भी किया गया। सभी प्रस्तुतियों की उपस्थित अभिभावकों और मेहमानों ने खूब सराहना की। विधायक ने स्कूल के बोर्ड की परीक्षाओं में 90% से ऊपर अंक लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी वितरित की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जो छात्र 90% से ऊपर अंक लेंगे, वह उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेंगे। इससे पहले भी वह यह काम कर चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। शिक्षिका मीना गगना ने आए हुए मेहमानों और अभिभावकों का स्वागत किया। वहीं शिक्षिका बिंदू बाला ने सबका कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया।
Breaking News
- Manali के सक्षम ने देशभर में चमकाया हिमाचल का नाम
- भुभूजोत Tunnel सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित
- लैंड सीलिंग Act 1972 में हुआ संशोधन
- ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 49 Students का हुआ चयन
- सीनियर सेकेंडरी School सहौड़ा में बनेगा पार्क
- लाखों की चोरी का Case सुलझा, 5 आरोपी पकड़े
- डीएवी कांगड़ा ने जीती स्टेट ओपन बास्केटबॉल Championship
- इच्छी में भीषण Accident; 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
Monday, December 23