कांगड़ा। त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल इच्छी ने शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पवन काजल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और अंत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र मोहन गगना ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इनमें हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों की संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सद् कर्म और नशा मुक्त समाज की शिक्षा देते दो नाटकों का मंचन भी किया गया। सभी प्रस्तुतियों की उपस्थित अभिभावकों और मेहमानों ने खूब सराहना की। विधायक ने स्कूल के बोर्ड की परीक्षाओं में 90% से ऊपर अंक लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी वितरित की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जो छात्र 90% से ऊपर अंक लेंगे, वह उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेंगे। इससे पहले भी वह यह काम कर चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। शिक्षिका मीना गगना ने आए हुए मेहमानों और अभिभावकों का स्वागत किया। वहीं शिक्षिका बिंदू बाला ने सबका कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया।
Breaking News
- Stone क्रेशर के खिलाफ लामबंद हुए जनयानकड़ के बाशिंदे
- चिट्टा तस्करी में संलिप्त 11 Police कर्मी बर्खास्त
- चिट्टे के साथ पकड़े Police और विद्युत बोर्ड के कर्मी
- चरस के साथ पकड़ा युवक ताे भीड़ ने Police पर किया हमला
- Road Accident में गगरेट के चार युवकों की मौत, एक घायल
- मेडिकल कॉलेज चंबा के 240 MBBS प्रशिक्षु 7 दिन के लिए निलंबित
- Murder : बंजार में पीट-पीट कर मार दिया युवक
- एयरपोर्ट विस्तारीकरण: प्रभावितों के Accounts में डले ₹ 106 करोड़
Wednesday, January 14
