धर्मशाला। गगल एयरपोर्ट (Airport) विस्तारीकरण के प्रभावितों को दिसंबर माह तक 50% मुआवजे की राशि को बांट दिया जाएगा। धर्मशाला में मुख्यमंत्री (Chief minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह जानकारी (Information) दी। उन्होंने कहा कि वह कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी (Capital) बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सेक्टरों (Sectors), जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, गगल हवाई अड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति को वे स्वयं निरंतर मॉनिटर करेंगे। मुख्यमंत्री धर्मशाला में मिनी सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं
व स्कीमों की प्रगति के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

8 पंचायतों के 14 राजस्व गांवों के तहत आने वाली जमीन का किया जा रहा अधिग्रहण

मुख्यमंत्री ने कहा कि गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। मौजूदा समय में गगल हवाई अड्डे की हवाई पट्टी की लंबाई 1376 मीटर ही है। योजना के मुताबिक हवाई पट्टी को 3010 मीटर लंबा बनाना है, ताकि बड़े विमान भी लैंडिंग और उड़ान भर सकें। विस्तार की इस योजना को जमीन पर उतरने के लिए 8 पंचायतों के 14 राजस्व गांवों के तहत आने वाली जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे में मार्च, 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करेगी।

विस्थापितों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिगृहित की जा रही भूमि के विस्थापितों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जब गगल हवाई अड्डे का विस्तार शुरू होगा तो इस हवाई अड्डे पर विमान के नाइट लैंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
कांगड़ा जिले में सड़कों के फोर लेनिंग के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन वे साइड एमेनिटीस (राज मार्ग किनारे विकसित होने वाली सुविधाएं) विकसित करने की दिशा में भी कार्य योजना बनाने को प्राथमिकता दे।

पालमपुर में विकसित होने वाले हेलि पोर्ट के कार्य को अविलंब किया जा रहा है शुरू

उन्होंने कहा कि पालमपुर में विकसित होने वाले हेलि पोर्ट के कार्य को अविलंब शुरू किया जा रहा है। इनके निर्माण की प्रशासनिक और व्यय स्वीकृति दी जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इनके निर्माण पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के ढगवार में निर्मित होने वाले अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 225 करोड़ से अधिक की राशि से बनने वाले इस मिल्क प्लांट में विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जाएंगे। दूध के संग्रहण के लिए 247 सहकारी समितियों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दूध का संग्रहण करते हुए इस बात का ध्यान रखा जाए कि गाय और भैंस के दूध का अलग-अलग संग्रहण किया जाए।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, सीपीएस किशोरी लाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, पूर्व विधायक अजय महाजन, उपायुक्त हेम राज बैरवा समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version