मंडी पुलिस (Police) के एसएचओ (SHO) ने महज 15 हजार रुपये के लिए अपना ईमान बेच दिया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिले के पधर थाने के एसएचओ अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
केस को सेटल करने के बदले में रिश्वत मांगने का है आरोप
उस पर एक केस (Case) को सेटल करने के बदले में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसएचओ ने एक व्यक्ति को अपने आवास पर 15 हजार रुपये लाने के लिए कहा था। इस बीच शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दे दी।
केस में नियमों के मुताबिक की जा रही कार्रवाई
इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और व्यक्ति को पैसों के साथ एसएचओ के आवास पर भेजा। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने कहा कि इस केस में नियमों के मुताबिक आगामी कार्रवाई की जा रही है।