कांगड़ा। समीरपुर स्कीम का पानी जयंती (jayanti) माता मंदिर तक पहुंचा गया है। यह बात एपीएमसी (APMC) के जिला व हिमाचल कांग्रेस ओबीसी (OBC) विभाग के स्टेट चेयरमैन निशु मोंगरा ने देहरियां में कही।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा हलके की करीब 40 हजार आबादी को सेवाएं देने वाली समीरपुर-देहरियां वाटर स्कीम को 15 दिन में पूरी तरह से बहाल करने का लक्ष्य रखा है। देहरियां में रविवार को सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के बाद निशु मोंगरा ने कहा कि इस स्कीम का पानी राजल-नंदरूल तक जाएगा। ग्रामीणों ने मोंगरा को कहा कि वैसे तो इस स्कीम का काम 15 दिन में पूरा किया जाना है, लेकिन इससे पहले ही इलाके में पानी की सप्लाई बेहतर हो गई है। सभी टैंक पानी से लबालब हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने निशु मोंगरा का तहेदिल से आभार जताया।
मोंगरा ने कहा कि देहरियां में लंबे समय से सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। मोंगरा ने कहा कि जनता की मांग पर स्थानीय मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए तीन लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया गया है। इसका काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसी बीच मोंगरा ने ग्रामीणों की मांग पर देहरियां में पाने के पानी की नई पाइपलाइन बिछाने की भी घोषणा की। ग्रामीणों के लिए आठ सौ मीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह पाइप दो इंच की होगी।मोंगरा ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई में रोड बहाली का काम तेजी से चल रहा है।
विधानसभा हलके के तहत सभी रोड्स की15 दिन में बहाली की डेडलाइन तय की गई है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 15 दिन के भीतर सभी सड़कें बहाल करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर हेमराज, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर धीमान, संजय धीमान, राजेंद्र, चंपा वार्ड मेंबर, हरबंस लाल, विनय, ज्ञान, प्रकाश, गद्दू मनकोटिया, गोल्डी, पंकज, राजीव, ओंकार, मुकुल व मुनीष आदि मौजूद रहे।