देहरा। जमा दो की परीक्षा की तैयारी में जुटे कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा के हरिपुर के छात्र के साथ किस्मत ने क्रूर मजाक किया है। परीक्षा से एक दिन पूर्व वीरवार को उसके पिता की एक सड़क हादसे में मौत (death) हो गई। पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को परीक्षा के दिन होना था। ऐसे में परीक्षा और बेटे का फर्ज एक-दूसरे के आड़े आ गए, मगर अनिकेत (17) ने दोनों को पूरा किया। उसने सुबह पहले परीक्षा दी। इसके बाद पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
ट्रैक्टर पलटने से शेर लोहरा निवासी राम कुमार मौत हो गई थी
गौर हो कि हरिपुर-बनखंडी सड़क पर पुलिस थाना हरिपुर के तहत गुग्गा मंदिर के पास ट्रैक्टर पलटने से शेर लोहरा निवासी राम कुमार मौत हो गई थी। इसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंपा गया।
रातभर पिता के शव के पास बैठकर रोता-बिखलता रहा
रातभर अनिकेत पिता के शव के पास बैठकर रोता-बिखलता रहा। इसके बाद सुबह बनखंडी स्कूल में परीक्षा दी। 12 बजे परीक्षा देने के बाद उसने पिता का अंतिम संस्कार किया। राम कुमार के परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। अनिकेत की बहन दसवीं कक्षा की छात्रा है। उसका शनिवार को पेपर है। लोग अनिकेत की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, जिसने इतने बड़े दुख के बावजूद परीक्षा देने के साथ बेटे का फर्ज भी निभाया।