कांगड़ा। दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नेशनल (National) मीटिंग (Meeting) जल्द होने जा रही है। यह बात हिमाचल कांग्रेस (Congress) ओबीसी विभाग के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने कही है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल कांगेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष होने के नाते उस मीटिंग में OBC की मांगों को जोर-शोर से रखूंगा। उन्होंने कांगड़ा से धर्मशाला तक निकली OBC की रैली के बाद समुदाय के लोगों से बातचीत की।
निशु मोंगरा ने कहा कि इस रैली में हजारों लोगों की भीड़ जुटी। मैं सभी की भावनाओं का सम्मान करता हूं। मोंगरा ने कहा कि प्रदेशभर से OBC के डेलीगेट ने उनसे मुलाकात की है। मोंगरा ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही 93वें संविधान संशोधन व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में OBC को आरक्षण लागू करवाने की मांग रख रहे हैं।
इसके अलावा अन्य मांगों में मंडल आयोग व सभी सरकारी व अर्धसरकारी सेवाओं में 27 फीसदी आरक्षण लागू करना, केंद्रीय विश्वविद्यालय व प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास बनाने की मांग, राइट टू एजुकेशन एक्ट को प्रदेश में पूरी तरह से लागू करना, सभी विभागों व संस्थानों में रोस्टर प्रणाली से OBC आरक्षण सुनिश्चित करना आदि शामिल है। इन तमाम मांंगों को हिमाचल से लेकर दिल्ली तक बुलंद किया जाएगा।