जवाली। पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत रियाली के गांव बेला लुधियाड़च में मां की ममता को शर्मसार करने वाला केस प्रकाश में आया है। यहां एक खेत में नवजात बच्ची पड़ी मिली है। इसके बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एक व्यक्ति ने खेतों में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उसने जब आगे जाकर देखा तो बच्ची पड़ी हुई थी। उसने पंचायत के प्रधान को सूचित किया। वहीं प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में भर्ती करवा दिया। फतेहूपुर पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि रियाली पंचायत के गांव बेला लुधियाड़च के खेत में एक नवजात बच्ची मिली है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।