राकेश सोनी। नादौन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संयुक्त कार्यालय भवन परिषद नादौन में वीकली हिम इरा मार्केट लगाई गई। इसमें रंगस के राधा-कृष्णा स्वयं सहायता समूह, बल्डूहक के जय अंबे मां, गौरी समूह हड़ेटा, शिव समूह गाहली, गौरी और गलोड़ खास के स्वयं सहायता समूहों ने बिक्री के लिए उत्पाद रखे।
स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों अनीता ठाकुर, बीना देवी और रेखा देवी ने कहा कि देसी हल्दी, आमचूर, देसी गाय का घी, रागी, हल्दी के लड्डू, अचार व चटनी उत्पाद उपलब्ध हैं। अनीता ठाकुर ने कहा कि उनके समूह द्वारा विशेष तौर से फिनाइल भी बनाया गया है, जो कि काफी लाभदायक है।
पुष्पा वर्मा, प्रोमिला, बनीता, रजनी, नीलम व माया देवी ने कहा कि इस मार्केट से उनके उत्पादों को एक मंच मिला है और उनके उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। महिला ग्राम विकास योजना की प्रतिनिधि सविता रतन व मिशन एग्जीक्यूटिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक वीरवार को संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।