राकेश सोनी। नादौन
विकास खंड नादौन के जोलसप्पड़ और सोहरड़ क्षेत्र के लोग वीरवार को एसडीएम अपराजिता चंदेल से मिले। उन्होंने क्षेत्र के संपर्क मार्ग के कच्चे भाग को शीघ्र पक्का करने और सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति के कब्जे को हटवाने की मांग की।
दिलीप सिंह, नारायण सिंह, मदन लाल, जसवंत सिंह, भगवान दास और मस्तराम ने कही कि साल 2017 में जोलसप्पड़ से वाया सोहरड होकर नेरी मार्ग तक जाने वाले संपर्क मार्ग को पक्का किया गया था। मगर मार्ग के करीब 130 मीटर भाग पर गांव के एक व्यक्ति ने अपना हक जता कर इसे पक्का नहीं होने दिया था। इसके बाद निशानदेही हुई और यह भूमि सरकारी पाई गई थी। इसके बावजूद इस भाग के एक हिस्से पर उस व्यक्ति ने अतिक्रमण किया गया।
ऐसे में यह भाग कच्चा है, जिससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बरसात के दौरान तो यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या के शीघ्र हल का प्रयास किया जाएगा।