शाहपुर। विकास खंड रैत की कुठमां पंचायत के पंचायत घर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधान रवि चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर पंचायत के भूतपूर्व सैनिकों ग्रामवासियों और बच्चों ने भाग लिया। प्रधान ने स्थानीय पंचायत के शहीद सुदर्शन कुमार की माता कमलेश कुमारी को सम्मानित किया।
भूतपूर्व सैनिक नरोत्तम चंद और रणवीर सिंह को पंचायत ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण भी किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कुशल राणा, अनूप राणा, स्वरूप राणा, मेहर सिंह, संदीप सिंह, जीवन व रिपन, उप प्रधान अंकित, सचिव पुष्प लता, वार्ड सदस्य विमला पठानिया, सुभाष राणा, बीना देवी और सुनीता देवी मौजूद रहे।