श्री नयना देवी। यहां की नमोल पंचायत में शिमला-बिलासपुर मार्ग और निहार खंड बासला के दक्षेश गांव में लैंडस्लाइड ने खूब तबाही मचाई है। इससे मार्ग बंद हो गया है। वहीं कुछ पशु, 3 गाड़ियां लैंडस्लाइड की चपेट में आई हैं। चार परिवारों के घर ध्वस्त हो गए हैं।
विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर और समाजसेवी व मंदिर के ट्रस्टी आदित्य गौतम ने मौके पर आकर लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।